Thursday, July 2, 2020

ब्यवस्था से जुड़ा ब्यक्ति,उपर उठने की धुन/दौड़ में, जब अपना क़द ब्यवस्था से ऊपर कर लेता है तब ब्यवस्था उसके बोझ के नीचे दबकर मर जाती है; और तब ब्यक्ति को अपनी आत्महत्या का भी पता नहीं चल पाता क्योंकि उसका तो अस्तित्व ही ब्यवस्था के साथ था।